जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर आज प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी की छापेमारी हुई. इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. कांग्रेस नेता इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी की कार्रवाई बता हैं. अब इसी बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान सीएम का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
ईडी की टाइमिंग और इंटेट संदेहास्पद
सचिन पायलट ने आज खुलकर सीएम अशोक गहलोत का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा है कि वैभव गहलोत को 12 साल पुराने मामले में समन भेजा गया है. आज के दिन राजस्थान में जो भी घटनाक्रम हुआ आप सभी जानते हैं. सूबे में चुनाव होने में 29 दिन का समय बचा हुआ है. आचार संहिता लग चुका है और केंद्र सरकार की एजेंसी ऐसी कार्रवाई कर रही है. ईडी की टाईमिंग और इंटेट संदेह पैदा कर रहा है.
वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए भेजा समन
बता दें कि पेपर लीक के मामले को लेकर ED की टीम ने सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ED फिलहाल डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की. ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची थी.
विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर लगा रही आरोप
गौरतलब है कि वहीं कांग्रेस और विपक्ष की तमाम पार्टियां बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोप लगाती रहती है कि. वो राजनीतिक फायदे के लिए ईडी और सीबीआई का उपयोग कर रही है. वहीं जब तक नेता बीजेपी में नहीं जाते भ्रष्ट होते हैं. लेकिन जैसे ही बीजेपी ज्वॉइन करते है. उसकी वाशिंग मशीन में सारे पाप साफ हो जाते हैं. सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने के लिए छापे करवाएं जा रहे हैं.