Ghaziabad : पहले पेट पूजा फिर काम दूजा…यूपी से आई चोरी की अनोखी खबर

चोरों ने एक महिला टीचर के घर को लक्ष्य बनाया और वहां से लाखों रुपये के गहने और पैसे चुरा लिए। जब महिला टीचर अपनी बेटी के घर से वापस अपने घर आई, तो उसने पाया कि चोरों ने न सिर्फ चोरी की, बल्कि घर में खाना भी पकाया और खा लिया था।

Ghaziabad thieves stole Rs 40 lakh from a female teacher house

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी के साहिबाबाद में राजेंद्र नगर सेक्टर 3 स्थित अंगूरी पार्क के पास चोरों ने एक रिटायर्ड टीचर के बंद फ्लैट को निशाना बनाया।

चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर वहां से करीब 35 तोले सोना और विदेशी मुद्रा सहित लगभग 40 लाख रुपये की चोरी की। रिटायर्ड टीचर पिछले 5 महीनों से गुरुग्राम में अपनी बेटी के घर पर थीं। जब वे वापस अपने फ्लैट पर लौटीं, तो उन्होंने पाया कि ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। रिटायर्ड टीचर ने बताया कि चोरी के दौरान चोरों ने उनके घर की रसोई में खाना भी बनाया और खाया।

खाना बनाके खाया, फिर बर्तन धोकर किया आराम

साहिबाबाद के आलीशान इलाके राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में स्थित अंगूरी देवी पार्क के पास एक फ्लैट में चोरी हुई। चोरों ने चोरी करते समय थक जाने के बाद घर में आराम किया, फिर खाना बनाया और खाया। इसके बाद, उन्होंने अलमारी और अन्य ताले लगे कमरों का ताला तोड़कर घर से कीमती सामान चुराया।

यह भी पढ़ें : बर्थडे गिफ्ट में बहन को मिली भाई की लाश…

अलमारी से चुराया सारा कीमती सामान

जब टीचर ने अपने घर में लौटकर देखा कि सामान बिखरा पड़ा है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नीता पाल ने बताया कि चोरों ने उनके घर की अलमारी से गले के 4 सोने के सेट, सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र समेत लगभग 35 तोले सोना चुरा लिया है। इन गहनों की कीमत लगभग 32 से 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। इसके अतिरिक्त, चोरों ने घर की अलमारी में रखी 5 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और अन्य कीमती सामान भी चुराया। कुल मिलाकर चुराए गए सामान की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। शिक्षिका और पुलिस दोनों का मानना है कि चोरी की इस घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है, क्योंकि चोरों ने स्टोर रूम के अंदर रखा सामान फैला दिया और अलमारी का सेंट्रल लॉक तोड़ा। पुलिस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version