Ghazipur News ; जिला प्रेस क्लब में शपथ व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Ghazipur News ; जिला प्रेस क्लब में शपथ स सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर। बुधवार को जिला प्रेस क्लब में नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए  शपथ ग्रहण स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का समापन दो सत्रों में किया गया. कार्यक्रम के पहले सत्र में संवाद कार्यक्रम और फिर उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति शमीम अहमद उपस्थित थे.

सम्मान समारोह में सम्मानित हुए सदस्य 

कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया. जिसके बाद सभी अतिथियों को सम्मान के प्रतीक में स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने कहा कि ‘’आधुनिक दुनिया मे लोकतंत्र का विकास प्रेस के विकास से समझा जा सकता है. आज अगर आप किसी शासक के खिलाफ लिखना शुरू कर दे तो उसकी पूरी सियासत हिल जाती है. प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है इसलिए शक्तिशाली शासक भी इसे नजर अंदाज नही करते है.‘’ संवाद सत्र के दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ‘’ गाजीपुर की पत्रकारिता बहुत ही शानदार रही है और आज भी है. पत्रकारिता जगत का ही योगदान होता है कि हम अपनी आवाज जन जन तक आसानी से पंहुचा देते हैं.‘’ इसके आलवे अन्य प्रमुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, समाजसेवा आदि विविध क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने वालो को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम व प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके बाद

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

अंत मे मुख्य अतिथि ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों आशीष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, अध्यक्ष शिवकुमार, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण’केके’, सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, संस्थापक सदस्यो रविन्द्र श्रीवास्तव, अनिल कुमार, मुकेश उपाध्यक्ष, श्री राम राय, अमितेश सिंह, करुणेंद्र राय सहित अन्य सभी सदस्यों सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के बाद प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों सहित अन्य 107 सदस्यों को परिचय पत्र, बीमा प्रमाण पत्र आदि प्रदान किए गए.

 

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महासचिव कृपा कृष्ण ‘केके’ ने किया.अंत मे प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवकुमार ने प्रेस क्लब में आये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों और पत्रकार साथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.

Exit mobile version