Ghazipur News : शहर में ओवेरलोड वाहन बन रहे जाम का कारण, प्रशासन को खबर भी नहीं…

Ghazipur News: Overloaded vehicles are causing jam in the city, administration is not even aware...

गाजीपुर। (Ghazipur News ) शहर के मुख्य सड़कों पर इन दिनों ओवरलोड वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नियमों का उलंघन कर रहे ये ओवरलोड वाहन शहर भर में अकारण ही जाम और हादसे के कारण भी बन रहे है। लेकिन अधिकारियों को इसकी सुध तक नहीं है। मामले को लेकर शहर की एआरटीओ सौम्या पांडे ने बताया की समस्या में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिनों में इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

समस्या से प्रशासन बेखबर

ज्ञात हो की शहर के मुख्य सड़क से इन दिनों काफी भारी संख्या में ओवेरलोड वाहनों की आवाजही हो रही है। जो कि नियमतः सही नहीं है। इन वाहनों के चलते शहर में जाम,और हादसे आम बात हो गई है। सड़कों पर इन वाहनों के गुजरने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक इस मामलें में प्रसाशन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नहीं की गई है। नतीजा हो रहा है कि वाहन चालक बिना किसी झिझक के इन सड़कों पर आवाजही करते है। (Ghazipur News )

ये भी पढ़ें :  राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं पर असम में प्राथमिकी दर्ज, मामले में कांग्रेस का पलटवार

जल्द ही होगा समाधान: सौम्या पांडे

मामले को लेकर जब एआरटीओ सौम्या पांडे से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि समस्या से प्रशासन अवगत है और उसके निदान के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड की समस्या को लेकर मैं दिन रात काम कर रही हूं। ज्यादातर जगहों पर ओवरलोड की समस्या अब कम भी हुई है। हम कोशिश कर रहें है कि जल्द ही ओभरलोड की समस्या समाप्त हो जाए।(Ghazipur News)

Exit mobile version