Ghazipur: हरूल उलूम के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने सराहा

सांस्कृतिक कार्यक्रम Ghazipur: People appreciated the presentation of children in the cultural program on the occasion of the foundation day of Harul Uloom.

गाजीपुर। बहरियाबाद में बहरूल उलूम के स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उलूम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 

स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उलूम के बच्चों ने हिस्सा लिया। और सांस्कृतिक पस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने कव्वाली, देशभक्ति गानों, नृत्य आदि प्रस्तुत किए। इसके बाद उलूम में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास भवन का उद्घाटन भी किया गया। नर्वनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय एमएलसी आशुतोष सिन्हा एवं एमएलसी भान सिंह यादव के द्वारा किया गया। कार्यकम में उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा।

ये भी पढ़ें ; यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित हुआ गोल्डी बराड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कहा

शिक्षा के बीज से होता है शिक्षित समाज का निर्माण

कार्यकम के दौरान बहरूल उलूम के प्रबंधक अब्दुल वाजिद अंसारी ने कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए कहा कि आज बहरुल उलूम के 57वा स्थापना दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी बड़े हर्षों उल्लास के साथ मना रहे है। ऐसे कार्यक्रम से समाज के लोगों के बीच एक नई विचारधाराए पैदा होगी जिससे बच्चों के बीच शिक्षा के बीज बो कर एक शिक्षित समाज का निर्माण होता है। उन्होंने उलूम के बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Exit mobile version