Viral News : दुनिया के कई अजीबो – गरीब किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी गांव हैं, जहां एक उम्र के बाद लड़कियों का जेंडर चेंज हो जाता है और वह लड़कों में बदल जाती हैं. यह जगह है डोमिनिकन रिपब्लिक देश में ला सिलिनास नामक गांव. इस गांव का रहस्य आज तक वैज्ञानिकों को भी समझ में नहीं आया है.
BBC रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भी दुनियाभर के वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई कारण हाथ नहीं लग पाया है. इस बात का उल्लेख BBC ने अपनी ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी ऑफ़ द ग्वेवेदोस’ नामक कहानी में भी किया है. जिसमें बताया गया है कि लड़कियों के लड़का ( Girls turns into Boys ) बन जाने के पीछे का कारण यहां के लोग इस गांव को श्रापित समझते हैं.
इस उम्र तक लड़कियों का होने लगता है जेंडर चेंज
बताया जा रहा है कि इस गांव में 12 साल की उम्र में आते – आते लड़कियों का जेंडर चेंज ( Girls turns into Boys ) होने लगता है और वह लड़के में तब्दील हो जाती हैं. इस तरह के बच्चों को ”ग्वेदोचे” कहा जाता है. आम भाषा में इस तरह के बच्चों को ”किन्नर” कहा जाता है. इस तरह की घटनाओं के कारण गांव के लोग बेटी पैदा होने से भयभीत हो जाते हैं. बेटी पैदा होने के पूरे घर में मातम सा छा जाता है. इस कारण से गांव में लड़कियों की संख्या घटती जा रही है.
इस बीमारी से ग्रस्त लड़की ने दी जानकारी
इस बीमारी से ग्रस्त गांव की जॉनी नामक लड़की ने बताया कि – मुझे लड़कियों ( Girls turns into Boys ) के रूप में कपड़े पहनना पसंद नहीं था, न ही लड़कियों वाले खिलौने पसंद. लेकिन जब मैं लड़कों को गेंद खेलते हुए देखता था तो उनके साथ खेलने रूक जाता था.
डॉक्टर्स का क्या है कहना?
डॉक्टर्स ने बताया कि यह एक तरह की आनुवांशिक बीमारी है, जिसको ‘स्यूडोहोर्मैफ्रैडाइट’ कहा जाता है. इस तरह की बीमारी से पीड़ित बच्चे पहले लड़की के रूप में जन्म लेते हैं, फिर बाद में एक उम्र में आकर उनमें लड़कों के अंग बनने लगते हैं. साथ ही कई बदलाव जैसे – आवाज का बदलना, आवाज में भारीपन आने लगता है.