Goa News : बीच पर महिला घूसखोरों का भांडाफोड़, टूरिस्ट्स को धमकी देकर वसूलती थी पैसे

पीड़ित पर्यटक ने शिकायत की है कि दक्षिण गोवा के बेतालभातिम समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में उससे संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपये ले लिए।

goa, goa beach, tourist, tourism, goa beach girls, goa police
Goa News : गोवा के समुद्र तटों पर लोग अक्सर छुट्टियां बिताने और मनोरंजन के लिए जाते हैं। लेकिन सोचिए, यदि गोवा घूमते समय आप ठगी का शिकार हो जाएं या किसी पैसे वसूलने वाले रैकेट के हाथों पड़ जाएं, तो कैसा लगेगा? ऐसा ही एक मामला हाल ही में गोवा से सामने आया है। एक पर्यटक जब गोवा की समुद्र तट पर घूमने गया, तो वह पैसे वसूली के गैंग का शिकार बन गया। उससे जबरन पैसे लिए गए, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
ये है पूरा मामला 
जबरन पैसे वसूली का मामला गोवा (Goa News) के समुद्र तट पर हुआ है। यहाँ एक युवक घूमने आया था और दो महिलाओं ने उसे धमकाकर पैसे ले लिए। इस मामले में एक टैक्सी ड्राइवर का भी नाम सामने आया है। गोवा पुलिस ने दो महिला ‘एस्कॉर्ट्स’ को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने एक अज्ञात टैक्सी ड्राइवर की सहायता से समुद्र के किनारे 19 वर्षीय एक पर्यटक से जबरन पैसे वसूले। इस बारे में जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
पीड़ित ने शिकायत की है कि दोनों महिलाओं ने दक्षिण गोवा के बेतालभातिम समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में उससे संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 4 हजार रुपये वसूल लिए। दोनों आरोपी महिलाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं, जबकि टैक्सी ड्राइवर की तलाश जारी है।
Exit mobile version