मां लक्ष्मी के करना चाहते हो प्रसन्न तो भूल-कर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, जानें क्या कहता है Vaastu Shastra

Vaastu Shastra : झाड़ू घर की सफाई और स्वच्छता का प्रतीक है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है.

maa

Vaastu Shastra : झाड़ू घर की सफाई और स्वच्छता का प्रतीक है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है. यही वजह है कि झाड़ू को सही दिशा में रखना आवश्यक होता है. अगर इसे गलत दिशा में रखा जाए, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा और धन हानि का कारण बन सकता है. आइए, जानें घर में झाड़ू रखने के वास्तु नियम और कौन सी दिशा इसके लिए अशुभ मानी जाती है.

क्या कहता है Vaastu Shastra

उत्तर और पूर्व दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर और पूर्व दिशा को देवताओं की दिशा माना जाता है. यह स्थान शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है. झाड़ू को इन दिशाओं में रखने से नकारात्मकता बढ़ती है और घर में धन की कमी हो सकती है. साथ ही, झाड़ू को उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में रखना तो और भी अधिक अशुभ माना जाता है क्योंकि यह दिशा विशेष रूप से भगवान और पूजा के लिए मानी जाती है.

क्या है झाड़ू रखने की सही जगह

झाड़ू को हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण) या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यह दिशाएं झाड़ू रखने के लिए सबसे उपयुक्त होती हैं क्योंकि यहां झाड़ू रखने से घर में धन और सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके अलावा, झाड़ू को ऐसी जगह रखें जो दिखाई न दे, जैसे किसी कोने में या दरवाजे के पीछे.

जानें वास्तु नियम

झाड़ू को छुपाकर रखें: झाड़ू को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए, यानी इसे खुली जगह में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को दरवाजे या खिड़कियों के पास रखना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति बाहर जा सकती है.

रात में झाड़ू लगाने से बचें

रात के समय झाड़ू लगाने से घर से लक्ष्मी का वास चला जाता है. इसलिए रात में झाड़ू लगाने की परंपरा को अशुभ माना गया है.

टूटी झाड़ू का प्रयोग न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटी-फूटी या पुराने झाड़ू का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है. झाड़ू को हमेशा साफ रखें और समय-समय पर बदलते रहें. साथ ही जब झाड़ू पुरानी या खराब हो जाए, तो उसे घर से बाहर निकालें और नई झाड़ू का इस्तेमाल करें.

सही दिशा में झाड़ू रखकर पाएं समृद्धि और सुख-शांति

वास्तु शास्त्र में हर चीज का एक विशेष महत्व होता है, चाहे वह घर की सजावट हो या साधारण झाड़ू. झाड़ू को सही दिशा में और उचित तरीके से रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके विपरीत, झाड़ू को गलत दिशा में रखने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर में समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए, वास्तु शास्त्र के इन नियमों का पालन करें और अपने घर को बनाए रखें सुख-शांति और खुशहाली से भरपूर.

ये भी पढ़ें: Vaastu Shastra के अनुसार घर की किस दिशा में लगानी चाहिए पितरों की फोटो? जान लें वरना हो जाओगे कंगाल!

Exit mobile version