यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित हुआ गोल्डी बराड़, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ये कहा

goldy brar photo

नई दिल्ली। कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के गैंगस्टर गोल्डी बरार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इसको यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया गया है. गोल्डी बराड़ के नाम से मशहूर सतिंदरजीत सिंह 2017 में छात्र वीजा लेकर कनाडा गया था.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

सिद्धू मूसेवाला के हत्या की ली थी जिम्मेदारी

गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है. दरअसल बराड़ ने भारतीय रैप स्टार और कांग्रेस राजनेता, सिद्धू मूसेवाला की दुस्साहसिक हत्या की जिम्मेदारी ली थी. जून में, पंजाब पुलिस द्वारा सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल को एक अनुरोध भेजे जाने के बाद इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया.

2017 में छात्र वीजा पर गया था कनाडा

बता दें कि जून में, पंजाब पुलिस द्वारा सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल को एक अनुरोध भेजे जाने के बाद इंटरपोल ने गोल्डी बरार के खिलाफ रेड-कॉर्नर नोटिस जारी किया. गोल्डी बराड़ के नाम से मशहूर सतिंदरजीत सिंह 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गए थे. वह वहां से हत्या और जबरन वसूली सहित अपनी आपराधिक गतिविधियां चला रहा है. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है.

कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है गोल्डी बराड़

एक आधिकारिक अधिसूचना में, केंद्र ने कहा कि 11.04.1994 को जन्मे शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के बेटे सतविंदर सिंह उर्फ ​​​​गोल्डी बराड़, जो वर्तमान में कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता हैं, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा हुआ है. इसमें कहा गया है कि सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और “कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करता है, जो राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल था.”

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version