Google: अगर आपका भी फोन एंड्रॉयड है तो यह खबर आपके के लिए जरुरी साबित हो सकती है और आपको सावधानी बरतने ज्यादा जरुरत है. आपको ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गूगल Google ने प्ले स्टोर Play store 17 एप्स को हटा दिया है. ESET के मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सारे मोबाइल एप्स में SpyLoan Malware मिला है जिससे यूजर्स की जासूसी की जा रहा थी. यह सारे एप्स कई बार प्ले-स्टोर से डाउनलोड किए जा चुके है.
क्या है स्पाइलोन?
SpyLoan एक तरह का ऐसा मैलवेयर Malware है जो इन सभी 18 एप्स में मौजूद मिला है. यह किसी भी यूजर्स की आसानी से जासूसी करने में सक्षम साबित हो सकता है. आपके मोबाइल फोन में मौजूद किसी भी तरह की कोई भी जानकारी हो वह हैकर्स Hackers को दे सकता है. आपके फोन के मैसेज को भी पढ़ सकता है. यह मैलवेयर Malware यूजर्स को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश कर सकता है.
SpyLoan एक ऐसा मैलवेयर है जो भारत, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देश के कई यूजर्स को परेशान करने मे सक्षम साबित हो सकता है. गूगल द्वारा अपने प्ले स्टोर से 17 एप्स को डिलीट कर दिया है. आपको भी अपने मोबाइल फोन से इन सारे एप्स को हटा देना ही सही रहेगा. जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और साथ आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा. आजकल साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. आए दिन ऐसा पता चलता रहता है किसी के साथ इतने लाख, इतने करोड़ो को फ्रॉड हो गया है. इन सभी कारनामों ऐसे ही एप्स शामिल रहते है.
आइए जानते है कौन से है वो 17 एप्स…
- AA Kredit
- Amor Cash
- GuayabaCash
- EasyCredit
- Cashwow
- 4S Cash
- TrueNaira
- EasyCash
- CrediBus
- FlashLoan
- PréstamosCrédito
- Préstamos De Crédito-YumiCash
- Go Crédito
- Instantáneo Préstamo
- Cartera grande
- Rápido Crédito
- Finupp Lending