Government banned OTT : इंटरनेट पर अश्लील सामग्री परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म और अकांउट पर सरकार का एक्शन

Government banned OTT: Government action on OTT platforms and accounts serving obscene content on the internet

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले कुछ OTT प्लेटफार्म और वेबसाइट्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 18 OTT  प्लेटफार्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और इन प्लेटफार्म से जुड़े करीब 57 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए।

इन OTT प्लेटफॉर्म को किया गया ब्लॉक

57 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए गए

सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफॉर्म से संबंधित और अन्य विषय के जुड़े फेसबुक के 12 अकाउंट, इंस्टाग्राम के 17, ट्वीटर के 16 और यूट्यूब से 12 अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया। प्रेस नोट में बताया गया कि इसका फैसला केन्द्र सरकार ने अन्य मंत्रालयों,विभागों, मीडिया, मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के सामुहिक परामर्श के अधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत इन अकाउंट को ब्लॉक किए गए। कहा गया कि सरकार इन्हें पहले चेतावनी दी फिर इस पर कार्यवाई की गई।

इसलिए ब्लॉक किए गए प्लेटफॉर्म और अकांउट

ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफॉर्म और अकांउट को लेकर कहा गया कि ये रचनात्मक अभिव्यक्ति की आड़ में अश्लीलता, और दुर्व्यवहार का प्रचार कर रहे थे। जिसे बार बार चेतावनी देने के बाद 12 मार्च, 2024 को इन्हें प्लेटफार्मों से हटा दिया गया है। इन सभी को आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए तथा आईपीसी की धारा 292 एंव महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

Exit mobile version