नई दिल्ली। अगर आप साहित्य प्रेमी है और साहित्य से जुड़ी जगहों पर काम तलाश रहे है तो ये खबर आपके लिए है। साहित्य अकादमी ने जूनियर क्लर्क, पब्लिकेशन असिस्टेंट, सेल्स-कम-एग्जिबिशन असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। लगभग 1 दर्जन से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है? किन पदों पर भर्ती होगी? भर्ती कैसे होगा? इन सभी जानकारी के लिए पढ़िए ये पूरा लेख।
साहित्य अकादमी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साहित्य आकदमी ने इन पदों के लिए भर्ती होनी है।
- पब्लिकेशन असिस्टेंट : 1 पद
- सेल्स-कम एग्जिबिशन असिस्टेंट : 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट-1 पद
- प्रूफ रीडर-कम जनरल असिस्टेंट-1 पद
- रिसेप्शनिस्ट-कम टेलिफोन ऑपरेटर-1 पद
- जूनियर क्लर्क-2 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ-2 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मिनीमम शैक्षणिक योग्यता ये होनी चाहिए। जिसमें मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास एवं जूनियर क्लर्क के लिए आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए। जबकि अन्य सभी पदों के लिए आवेदक की योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होनी चाहिए है। इसके बाद अगर आवेदक का चयन हो जाता है तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स में ये डॉक्यूमेंट्स आवेदक के पास होना चाहिए।
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
आवेदक की आयु सीमा
- पब्लिकेशन असिस्टेंट: 35 वर्ष
- सेल्स कम एग्जिबिशन असिस्टेंट: 40 वर्ष
- टेक्निकल असिस्टेंट: 35 वर्ष
- प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट: 30 वर्ष
- रिसेप्शनिस्ट कम टेलीफोन ऑपरेटर: 30 वर्ष
- जूनियर क्लर्क: 30 वर्ष
- मल्टी टास्किंग स्टाफ: 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया
आवेदक के आवेदन के बाद विभाग द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल टेस्ट के जरिए चयन किया जाएगा।
वेतन
- पब्लिकेशन असिस्टेंट: लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 रुपए
- सेल्स कम एग्जिबिशन असिस्टेंट: लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 रुपए
- टेक्निकल असिस्टेंट: लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 रुपए
- प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट: लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपए
- रिसेप्शनिस्ट कम टेलीफोन ऑपरेटर: लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपए
- जूनियर क्लर्क: लेवल 2 के तहत 19900 से 63200 रुपए
- मल्टी टास्किंग स्टाफ: लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपए
साहित्य अकादमी में भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र फॉर्म साहित्य अकादमी के पोर्टल https://sahitya-akademi.gov.in/ से डाउनलोड करना होगा। फिर उसके बाद आवेदन पत्र भरकर डॉक से भेजना होगा है। आवेदन भेजने के लिए इस पते पर फॉर्म भरकर भेजना होगा।
सेक्रेटरी, साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, 35 फिरोजशाह रोड़, नई दिल्ली-110001