भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार का ऐलान, 2023-24 में 7.3 फीसदी से अर्थव्यवस्था बढ़ने का अनुमान

INDIA GDP

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय सरकार द्वारा बताया गया है कि साल 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी से बढ़ने का अनुमान है. अगर एक वर्ष पहले की बात करें तो ये 7.2 प्रतिशत की थी.

यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय

अर्थव्यवस्था के विनिर्माण क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.3 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो एक साल पहले 7.2 प्रतिशत थी, जिसका मुख्य कारण खनन और उत्खनन, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के कुछ क्षेत्रों का अच्छा प्रदर्शन है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 2022-23 में 1.3 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 6.5 प्रतिशत होने का अनुमान है.

खनन क्षेत्र की वृद्धि 8.1 फीसदी होने का अनुमान

गौरतलब है कि इसके अलावा खनन क्षेत्र की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2022-23 में 4.1 प्रतिशत थी. वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं में वित्त वर्ष 2023 में 7.1 प्रतिशत की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है. “वास्तविक जीडीपी या स्थिर (2011-12) कीमतों पर जीडीपी वर्ष 2023-24 में 171.79 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी का अनंतिम अनुमान 160.06 लाख करोड़ रुपये है।”

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version