Amul Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जनता को एक के बाद एक झटका लग रहा है। टोल टैक्स बढ़ने के बाद अब अमूल ने देशभर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation) ने अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।
प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि से MRP में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी के मुताबिक अमूल दूध में ये इजाफा संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।
अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी कल यानी सोमवार से लागू हो जाएगी।
दिल्ली में दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को अमूल गोल्ड (Amul Milk Price Hike) के लिए 64 रुपये की जगह 66 रुपये चुकाने होंगे, जबकि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 33 रुपये होगी।
इसके अलावा अमूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है. अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है। अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।
वहीं अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। इसके अलावा अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी।
यह भी पढ़ें : चुनाव खत्म होते ही वाहन चालकों को लगा बड़ा झटका, NHAI ने Toll Tax में किया 5% तक का इजाफा