नई दिल्ली। गुजरात पुलिस ने भीड़ पर निगरानी के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने इसके लिए पैरामोटरिंग का सहारा लिया. दरअसल लिली परिक्रमा के दौरान पैरामोटर निगरानी के साथ जूनागढ़ में आसमान में गुजरात पुलिस के जवान उतरे हैं.
The Gujarat Police employ paragliding for effectively monitoring the Lili Parikrama in Junagadh. pic.twitter.com/HHl0B18lYo
— Gujarat Police (@GujaratPolice) November 24, 2023
भीड़ पर निगरानी का अनोखा अंदाज
गुजरात पुलिस ने जूनागढ़ में लिली परिक्रमा के दौरान निगरानी और भीड़ नियंत्रण के लिए एक नई रणनीति तैयार की है. पुलिस ने पवित्र कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए पैरामोटरिंग तैनात की, जो 23 नवंबर को शुरू हुआ और इसमें करीब 15 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है. गुजरात पुलिस ने इन फुटेज को शेयर किया है, अब इनकी हर जगह वाह वाही चल रही है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी
पुलिस के जवानों का आसमानी गश्त
बता दें कि गिरनार लिली परिक्रमा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो देवउठनी एकादशी से शुरू होकर पांच दिनों तक चलता है और कार्तिक पूर्णमासी के साथ समाप्त होता है. इस आयोजन में दुनिया भर से हिंदू तीर्थयात्री परिक्रमा या हरित प्रदक्षिणा में भाग लेते हैं. इस धार्मिक आयोजन पर निगरानी रखने के लिए गुजरात की पुलिस आसमानी गश्त करते हुए नजर आई है.
36 किलोमीटर का है परिक्रमा मार्ग
गौरतलब है कि परिक्रमा मार्ग कुल 36 किलोमीटर की दूरी तय करता है, जिसमें भक्त घने जंगल से होकर गुजरते हैं. परिक्रमा के दौरान, भक्त और आध्यात्मिक साधक विभिन्न पवित्र स्थानों और मंदिरों जैसे पर्वत चोटियों, गोरखनाथ, अंबामाता औघड़ गुरु दत्तात्रेय और कालिका के साथ-साथ भवनाथ के दर्शन करते हैं.