Gyanvapi Masjid : मुस्लिम पक्ष का शहर में बंद का आवाहन, मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

Gyanvapi Masjid :अदालत के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष का शहर में बंद का आवाहन, मामले को लकेर हाईकोर्ट में याचिका दायर

वणारस। Gyanvapi Masjid मामले में जिला न्यायालय के फैसले के बाद बनारस में माहौल बेहद तनाव पूर्ण है। अदालत के फैसले के विरोध में मुस्लिम समाज ने आज बनारस बंद का ऐलान किया है। इलाके में मुस्लिम समाज ने अपील की है कि वो शांति तरीके से नमाज पढ़ें। अंजुमन इंतजामिया कमेटी के तरफ से की गई बंद की अपील के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Gyanvapi Masjid  मामलें में हाईकोर्ट में याचिका दायर

दूसरे तरफ मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को जिला अदालत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक दूसरे याचिका में मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी की जिला अदालत से अर्जी लगाया है कि हिंदू पक्ष को उक्त स्थान पर पूजा करने से रोका जाय। Gyanvapi Masjid  प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने तहखाना में पूजा की इजाजत को लेकर कोर्ट के फैसले को अनुचित करार दिया। मामले को लेकर इंतेजामिया कमेटी के वकील एसएफए नकवी ने बताया कि मामले पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें; Ghazipur News : प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 20 लोगों से 25000 रुपए की वसूली, जानिए पूरा मामला

बंद के बाद इलाके में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च 

गौरतलब है कि एक दिन पहले वणारस जिला कोर्ट के आदेश के बाद Gyanvapi Masjid  के सीलबंद तहखाना में पूजा अर्चना की गई थी। जिसके बाद आज मामले में मुस्लिम पक्ष द्वारा शहर में बंद का ऐलान किया गया है। वणारस के साथ साथ दूसरे शहर में भी बंद का ऐलान किया गया है। जिसको लेकर संवेदनशील इलाके में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

Exit mobile version