Happy Birthday : आज 42 वां जन्मदिन मना रहें सिनेमा के पुष्पा, जानिए Allu Arjun से जुड़े अनसुने किस्से

Happy Birthday : आज 42 वां जन्मदिन मना रहें सिनेमा के पुष्पा, जानिए Allu Arjun से जुड़े अनसुने किससे

नई दिल्ली। सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित मशहूर भारतीय तेलुगु इंडस्ट्री की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा: द राइज – पार्ट 1 में पुष्पा का किरदार निभाने वाले Allu Arjun आज अपना 42 वां जन्मदिवस(Happy Birthday) मना रहे हैं। एक दौर में Shah Rukh Khan की  दीवानगी में मशगूल इस एक्टर के जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव आए। जानिए इनसे जुड़ी कुछ अनसुने किस्से।

Birthday पर फैंस को दिया गिफ्ट

अपने जन्मदिन पर भारतीय सिनेमा का यह शानदार अदाकार ने अपने फैंस को एक Birthday का बेहतरीन गिफ्ट दिया हैं। पुष्पा: द राइज – पार्ट 1 के रिलीज के बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहें अल्लू अर्जुन ने अपने जन्मदिन के दिन फिल्म का टीजर रिलीज कर अपने फैंस को गिफ्ट दिया है।

पहली बार कैमरे का सामना

16 सालों में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले Allu Arjun ने पहली बार कैमरे का समाना महज तीन साल के उम्र में किया था। 1985 में रिलीज हुई एक फिल्म थी विजेता जिसमें अपने  Birthday के 3 सालों के बाद ही एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करते हुए उस फिल्म में Allu Arjun का पहली बार कैमरे का सामना हुआ था।

पहली फिल्म थी गंगोत्री

फिल्म विजेता में चाइल्ड आर्टिस्ट का काम करने वाले अल्लू अर्जुन की फिल्मी शुरुआत 2003 में आयी फिल्म गंगोत्री से बतौर अभिनेता अपन डेब्यू किया था।फिर एक बाद एक फिल्मों में बेहतरीन कामों के चलते ये सुपरस्टार बन गए।

कितनी थी पहली सैलरी

क्या आप जानते है आज एक फिल्म से लाखों कामने वाले सिनेमा के इस पुष्पा की पहली कमाई कितनी थी। फिल्मों में रोल मिलने से पहले Allu Arjun ऐनिमेटर और और डिजाइनर के रूप में काम करते थे।उन दिनों उन्हें हर महीने 3500 रुपए सैलरी मिलती थी।

इन स्टार के हैं बड़े फैन

Shah Rukh Khan और अभिनेता चिरंजीवी के बहुत फैन है Allu Arjun, अपने कई इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वो बचपन से ही इन दो स्टारों के बड़े फैन रहें हैं। Allu Arjun के सोशल मीडिया पोस्ट, में भी कई बार इसका खुलासा हुआ हैं।

Birthday पर क्या करते हैं Allu Arjun

इस बार अपने जन्मदिन के अवसर पर Allu Arjun क्या करने वाले हैं इसकी कोई जानकारी अभी तक नही हैं। लेकिन पिछले कई सालों से वो अपने जन्मदिन पर मानसिक रूप से बीमार बच्चों से मिलते हैं। उन्हें आर्थिक सहायता करते हैं और रक्त दान भी करते हैं।

Exit mobile version