Happy Birthday Vamika : 3 साल की हुई अनुष्का – विराट की लाडली, तस्वीरों के माध्यम से देखिए वामिका की मस्ती

Happy Birthday Vamika

Happy Birthday Vamika : भारतीय क्रिकेटर विराज कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लाडली बेटी वामिका का आज तीसरा जन्मदिन है. यानी कि वह आज 3 साल की हो गई है. हालांकि अनुष्का और विराट अपनी बेटी ( Happy Birthday Vamika ) को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं, लेकिन खास मौकों पर वह अपनी लाडली की तस्वारें शेयर करते रहते हैं.आज वामिका 3 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी बीटिया का चेहरा रिवील नहीं किया है.

बिटिया का चेहरा रखते हैं छुपाकर

सोशल मीडिया पर अब तक की तस्वीरों में उन्होंने अपनी लाडली के फेस को हाइड करके रखा है. जिसमें वह कभी उसके फेस को इमोजी से कवर कर लेते हैं, तो कभी बालों से.

अनुष्का ने क्यों लिया एक्टिंग से ब्रेक?

अब तक की तस्वीरों में अनुष्का और विराट अपनी बेटी वामिका ( Happy Birthday Vamika ) के साथ खूब मस्ती करते नजर आते हैं. वामिका की अच्छी परवरिश के लिए अनुष्का ने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया है, इस समय वह अपना पूरा समय वामिका के साथ बिताती हैं.

Happy Birthday Vamika
Happy Birthday Vamika

फैमली के साथ मजे करती दिखी वामिका

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का अपनी बेटी के साथ ट्रिप पर जाते हैं तो कभी नदी के किनारे मजे करते हैं. वामिका अपने माता -पिता के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आती है, फोटो में देखा जा सकता है कि यह सभी अपनी फैमिली के साथ कितना मजे से क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.

हर साल शेयर करते हैं तस्वीरें

बता दें कि अनुष्का और विराट हर साल अपनी बेटी के जन्मदिन ( Happy Birthday Vamika ) पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं. जिसमें वह अपनी बच्ची को गोद में लिए खूब प्यार करते नजर आते हैं.

Exit mobile version