शादी के 4 साल बाद जुदा हुए Hardik Pandya और नताशा, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पत्नी से तलाक की बात की कन्फर्म

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं बचा पाए अपनी शादी। जी हां अब इस बात में कोई दो राय नहीं रह गई है कि क्या हार्दिक पांड्या

जुदा हो ही गई हार्दिक और नताशा की राहें
आपसी सहमति से कपल ने लिया तलाक
अब किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य
तलाक ने बढ़ाई पांड्या के फैंस के बीच मायूसी

नई दिल्ली: आखिर वो बात सच हो ही गई, जिसे लेकर कई महीनों से जोर-शोर से चर्चा हो रही थी। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं बचा पाए अपनी शादी। जी हां अब इस बात में कोई दो राय नहीं रह गई है कि क्या हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है। अपने तलाक की ख़बरों पर अब खुद हार्दिक पांड्या ने मोहर लगा दी है।

इस 4 साल की शादी को अब हार्दिक (Hardik Pandya) और नताशा ने मिलकर खुद तोड़ने का फैसला लिया है। पांड्या ने सोशल मीडिया पर खुद पत्नी नताशा से डाइवोर्स लेने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। इस ख़बर के आने के बाद इस खिलाड़ी के सभी फैंस के बीच काफी मायूसी देखने को मिल रही है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने वाले पोस्ट में लिखा, 4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। मगर अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।

इस पोस्ट में पांड्या ने अपने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र करते हुए लिखा, हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों ही मिलकर उसकी केयर करेंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सके करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी के इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।

साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हार्दिक पाडंया और नताशा स्टेनकोविक कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद जुलाई 2020 के महीने में ही हार्दिक पहली बार पिता बने थे। अपनी शादी के पलो को दोबारा से एंजॉय करने के लिए हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से दोबारा से शादी रचाई थी।

ये भी पढें :- पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की ख़बरों के बीच ये किस मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आए Hardik Pandya?

इस तलाक के बाद अब इस क्रिकेटर के सभी फैंस के जहन में यही सवाल घूम रहा है कि बेटा अगस्त्य अब किसके पास रहेगा? आपको बता दें, इस सवाल का जवाब भी हार्दिक पांड्या ने अपने पोस्ट में शेयर किया है। पांड्या ने जानकारी देते हुए लिखा, भले ही वे और नताशा अलग हो गए हो लेकिन अब भी वो दोनों मिलकर अगस्त्या की देखभाल करेंगे। इस तलाक के बाद नताशा अपने घर सर्बिया लौट गई हैं, उनके साथ बेटा अगस्त्या भी गया है। क्रिकेटर ने अपने डाइवोर्स के बाद अपने सभी फैंस और लोगों से अपील की है कि वो इस दुख की घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करें।

Exit mobile version