नई दिल्ली। हाल ही में WFI अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें संजय सिंह के जीतने के बाद पहलवानों ने प्रदर्शन किया और अब महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है. इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि पुरस्कार लौटाने की नीति बंद होनी चाहिए.
गृह मंत्री अनिज विज ने कही ये बडी बात
बता दें कि डब्लूएफआई चुनाव विवाद के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने खेल रत्न लौटाने की बात कही. अब इसको लेकर अनिल विज ने कहा है कि, खिलाड़ियों ने इन पुरस्कारों को अर्जित किया है. ये चाहे किसी भी संगठन से दिक्कत हो, लेकिन उसके बावजूद उनसे पुरस्कार वापस नहीं लिए जा सकते हैं.