सोशल मीडिया पर छाया Radhika Merchant का शाही ब्राइडल लुक आपने देखा क्या?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शाही शादी। 12 जुलाई को इस कपल ने आखिरकार सात फेरे ले ही लिए। जामनगर से शुरु हुए प्री-वेडिंग के पहले

नई दिल्ली: इस साल जिस शादी को लेकर अब तक सबसे ज्यादा चर्चा होती रही वो है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शाही शादी। 12 जुलाई को इस कपल ने आखिरकार सात फेरे ले ही लिए। जामनगर से शुरु हुए प्री-वेडिंग के पहले ग्रैंड फंक्शन से लेकर दूसरे प्री-वेडिंग के क्रूज वाले भव्य जश्न के साथ इस शाही शादी के ठाठ-बाठ पूरी दुनिया ने देखे।

अनंत-राधिका (Radhika Merchant) की शादी की पिछले कई महीनों से खूब चर्चा हो रही थी। आखिरकार यह शादी समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हो ही गया। अनंत और राधिका की इस वेडिंग में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां नज़र आई। इस बीच अंबानी परिवार शादी के मंडप में शाही अंदाज में एंट्री करता दिखाई दिया।

अब सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का ब्राइडल लुक काफी चर्चा बटोर रहा है। हर कोई इस बात को लेकर एक्साइटेड था कि दुल्हन राधिका शादी में किस तरह के लुक में दिखाई देंगी। आखिरकार, शादी समारोह से राधिका मर्चेंट का पहला लुक सामने आया।

अनंत अंबानी की पत्नी अपनी शादी में खास गुजराती पैनेतर लहंगा पहने हुए नज़र आई। गुजराती परंपरा के अनुसार, खूबसूरत ऑफ-व्हाइट लहंगा, हाथ में चूड़ा, लाल शॉल, गहनों से भरी ज्वेलरी में राधिका शाही लुक में दिखाई दी। उनके लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा है। अंबानी की छोटी बहू के इस खूबसूरत और सिंपल लुक पर नेटिजन्स ने लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी ला दी है।

आपको बता दें, राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर साल 1994 को मुंबई में हुआ था। वह एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की।

ये भी पढ़ें :- Anant Ambani की शादी में ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को देखकर शरमाई जान्हवी कपूर वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से अपना डिप्लोमा पूरा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका ने साल 2017 में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में, वह अपने पिता के एनकोर हेल्थकेयर में निदेशक के रूप में काम करती हैं।

Exit mobile version