नई दिल्ली। दिल्ली की आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशायल की तरफ से समन भेजा गया था. इसी बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखी है.
भाजपा को आप से है सबसे ज्यादा दिक्कत
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से समन भेजा गया था. उसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की थी. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि भाजपा को सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी पार्टी से है.
ये भी पढ़ें :- खुद की झूठी गिरफ्तारी कराना Urfi Javed को पड़ा भारी अब सच में जाना होगा जेल!
केजरीवाल से डरते हैं पीएम मोदी
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सीएम को ईडी द्वारा आबकारी नीति मामले में भेजे गए समन पर अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक पर इस बात पर चर्चा हुई कि बीजेपी पार्टी को सबसे अधिक दिक्कत आम आदमी पार्टी से है. पार्टी नेताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमे ये दिखा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं.
बीजेपी षड़यंत्र का ले रही सहारा
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अगर भाजपा को डर नहीं होती तो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इतना षडयंत्र नहीं रचते. वो जानते हैं कि अगर केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता से हटाना है तो चुनाव करके ऐसा संभल नहीं है, इसलिए बीजेपी अब षड़यंत्र करके ऐसा करना चाहती है.