लेकिन अगले ही दिन पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने सामने आकर अपनी झूठी मौत की ख़बर फैलाने के बाद माफी मांग ली थी। सोशल मीडिया अकाउंट से सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत की ख़बर के बाद पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर कर इस बात के बारे में बताया था वो मरी नहीं जिंदा है। ऐसा उन्होंने लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए जागरुक करने के लिए किया था।
इन सभी मामलों के बाद कुछ लोगों ने पूनम की तारीफ की थी तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया था। पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपनी मौत की झूठी ख़बर को लेकर बताया था कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर जमकर खरी-खोटी सुनने को मिली थी।
अब एक बार फिर से पूनम पांडे (Poonam Pandey) ख़बरों में है लेकिन इस बार वजह कुछ और है। इस बीच ऐसी ख़बर सामने आई है कि पूनम पांडे भारत सरकार के सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान का मुख्य चेहरा बन सकती है! लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें :- एनिमल फिल्म की आलोचना करने वाले जावेद अख्तर पर बरसे Sandeep Reddy Vanga
इस तरह की फैल रही अफवाहों को लेकर न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा, कि एक्ट्रेस पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर को लेकर सरकार के राष्ट्रीय जागरुकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं माना जा रहा है।