नई दिल्ली: पुणे, महाराष्ट्र में एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) के क्रैश होने की ख़बर सामने आई है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। ये हेलीकॉप्टर एक निजी एविएशन कंपनी का है, जो मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था। पुणे से गुजरते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 4 लोग थे। मिली जानकारी के अनुसार, सभी सवार बुरी तरह घायल हो गए हैं।
पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने इस हादसे की पुष्टि की है और बताया कि घायलों को इलाज महैया कराया जा रहा है। यह दुर्घटना (Helicopter) पुणे के पौड़ गांव में हुई है। क्रैश का सही कारण अभी सामने नहीं आ पाया है।
पुणे में खराब मौसम और बारिश के कारण भी हादसे की संभावना जताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर (Helicopter) ग्लोबल कंपनी का बताया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात हैं। दुर्घटना स्थल पर मलबा बिखरा हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Israel ने हमास में हमलों से मचाई तबाही 3 ईरानी लड़ाकों समेत 10 घायल
एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी दी कि पायलट के अलावा हेलीकॉप्टर (Helicopter) में 3 अन्य लोग भी सवार थे। इनमें से पायलट को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।