कैंसर से जंग के बीच Hina Khan ने बिन बालों के साथ शेयर किया इमोशनल वीडियो, फैंस की आंखें हुई नम!

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के अचानक कैंसर की ख़बर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था, कि आखिर हिना अचानक से इस बीमारी की

नई दिल्ली: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के अचानक  कैंसर की ख़बर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था, कि आखिर हिना अचानक से इस बीमारी की गिरफ्त में कैसे आ गई। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस और करीबियों के साथ स्टेज-3 का ब्रेस्ट कैंसर होने की बात शेयर की थी। उनके इस पोस्ट के बाद काफी लोगों को शॉक्ड लगा था। इन दिनों हिना खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रही हैं। उनसे जुड़ा हर नया अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर होता रहता है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हिना खान (Hina Khan) ने खुद से जुड़ा एक नया अपडेट शेयर किया है। व्हाइट टी-शर्ट और सिर पर काली टोपी लगाए हुए टीवी एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी चर्चा बटोर रहा है। इस वायरल वीडियो में हिना अपनी स्किन और डाइट से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए नज़र आ रही।

हिना खान (Hina Khan) को इस वीडियो में बिना बालों के साथ सिर पर टोपी पहने देखा जा रहा है। उनके फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर उनका हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने हिना खान के लिए लिखा, आप बालों के साथ और बिना बालों के भी बहुत सुंदर दिखती हैं। आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, सबसे मजबूत महिला! जल्दी ठीक हो जाओ।

ये भी पढ़ें :- हीट स्ट्रोक के बाद Shah Rukh Khan को हुई आंखों की दिक्कत, दिखना हुआ बंद इलाज के लिए अमेरिका निकले!

इससे पहले हिना खान ने कैंसर के इलाज के लिए अपने बाल कटवा लिए थे, क्योंकि कीमोथेरेपी से बाल झड़ने लगते हैं। हिना ने पहले ही हिम्मत दिखाते हुए अपने बाल छोटे कर लिए थे, लेकिन अब हिना खान ने सिर के सारे बालों को कटवा दिया है।

Exit mobile version