Hindu Population: अब क्या होगा हिंदुओं का? EAC-PM की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा…

hindu-population-shrunk-what-will-happen-to-hindus-now-shocking-revelation-in-eac-pm-report

Hindu Population Shrunk : लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की एक रिपोर्ट (EAC PM Report on Population) सामने आई है। रिपोर्ट (Report on Hindu Population) में चौंकाने वाली बात सामने आई है, जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछले 65 सालों में हिंदुओं की आबादी घट गई (Hindu population decreased) है, जबकि मुस्लिमों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इस रिपोर्ट को लेकर बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर है।

दरअसल बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक रिपोर्ट साझा कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि “1950 और 2015 के बीच हिंदुओं की हिस्सेदारी 7.8% कम हो गई, जबकि मुस्लिम आबादी 43% की दर से बढ़ी है। कांग्रेस ने दशकों के शासन ने हमारे साथ यही किया। अगर यह देश उनके लिए छोड़ दिया जाए तो हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं बचेगा।”

कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की तरह काम किया

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिमों की बढ़ती जनसंख्या को चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि “यह कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण हुआ है। उन्होंने मुस्लिम लीग की तरह काम किया और इसलिए देश ने इस असंतुलन को देखा। हमें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 65 साल में घटी 7.8% हिंदू आबादी, मुस्लिम जनसंख्या में 43% का इजाफा, कांग्रेस की गलत नीतियों का परिणाम है।”

क्या है रिपोर्ट में? (Report on Hindu Population)

बता दें कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) ने देश की हिंदू और मुस्लिम आबादी से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की है। इसमें बताया गया कि 1950 और 2015 के बीच पिछले 65 साल में हिंदुओं की आबादी में करीब आठ फीसदी की कमी आई है और मुस्लिम आबादी की हिस्सेदारी में 43 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें : CM Yogi on Sam Pitroda: सैम पित्रोदा के बयान पर सीएम योगी का हमला, कहा- “कांग्रेस बांटों और राज करो की नीति पर चल रहा…”

Exit mobile version