ये तो सभी जानते हैं कि विन डीजल दीपिका पादुकोण को काफी पसंद करते हैं। दीपिका विन के साथ एक्स,एक्स,एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज में नज़र आ चुकी हैं। चलिए अब जान लेते हैं आखिर इस बार विन डीजल के किस काम की वजह से ये एक्ट्रेस ख़बरों में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में विन डीजल (Vin Disel) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण के साथ अपनी एक पिक्चर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में एक दिल छू लेने वाली बात भी लिखी है।
विन डीजल (Vin Disel) ने लिखा, यह तस्वीर तब की है, जब मैं भारत गया था। मैंने दीपिका से वादा किया था, कि मैं उनके देश जरूर आऊंगा और मैंने अपना वादा पूरा किया। आपको बता दें, विन डीजल इससे पहले भी दीपिका पादुकोण के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर प्यार दिखा चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- कभी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान तो कभी लड़कियों को धोखा देना और अब नशा पार्टी क्यों विवादों में है Munawar Faruqui?
इतना ही नहीं विन डीजल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे लिखा, जब मैं उन निर्देशकों के बारे में सोचता हूं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में मुझे एक से ज्यादा बार कास्ट किया है या वे दोबारा ऐसा करना चाहते हैं, तो हमेशा विनम्र हो जाता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है।