नई दिल्ली। अयोध्या में आज राम मंदिर में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश का माहौल राममय है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी हो रही। जिसमें जगह जगह पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव को लेकर देशभर के मंदिरों में पूजा पाठ किया जा रहा। अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पूजा करने वाले। चलिए जानते है, कौन कहां पूजा पाठ करने वाले हैं।
दिल्ली के बिरला मंदिर में पूजा करेंगे गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली के बिरला मंदिर में पूजा करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव आज ओरछा में पूजा पाठ करेंगे।
ये भी पढ़ें : नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सज गई अयोध्या नगरी, आज विराजेंगे अवध बिहारी
विपक्ष के राजनेता भी करेंगे पूजापाठ
प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विपक्ष के राजनेता भी अलग अलग मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे।कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मंदिर में पूजा पाठ में व्यस्त रहेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो असम के नगांव में संत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा करने वाले है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज कोलकता के काली मंदिर में दर्शन के लिए जाएगी।
दिल्ली में आप करेगी सुंदरकांड, शोभा यात्रा का आयोजन
अयोध्या में राम उत्सव को लकेर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मंदिर में पूजा करने वाले हैं। इस अवसर पर पार्टी द्वारा अलग अलग विधान सभा में सुंदरकांड, शोभा यात्रा और भंडारा का आयोजन करवाया जा रहा है। उधर उद्धव ठाकरे ने नासिक के कालाराम मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाए है। उद्धव को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी मिला था, जिसे उन्हे अस्वीकार कर दिया था।