Telangana: तेलंगाना में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, सरकार आई तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे

amit shah photo

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है, शाह ने कहा है कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे.

राज्य को पिछड़े वर्ग का सीएम देंगे

दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में अमित शाह ने एक बड़े चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बहुत सारे वादे किए हैं और उनमें से एक है कि अगर जीतेंगे तो पिछड़े वर्ग का सीएम बनाएंगे. यहां पर हम मुस्लिम आरक्षण को खत्म करके वो एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण देंगे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी

तेलंगाना में बीआरएस की सरकार

बता दें कि दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे बाकी के चार राज्यों के चुनावी नतीजों को साथ 3 दिसबंर के दिन सामने आएंगे. यहां पर अभी भारत राष्ट्र समिती यानी बीआरएस की सरकार है. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय चुनाव है.

3 दिसबंर को आएंगे चुनावी नतीजे

गौरतलब है कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वी राज्य मिजोरम में 40 सीटों के लिए और छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ. इसके बाद दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकी 70 सीटों के लिए और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों के लिए चुनाव हुआ. राजस्थान में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव है, जबकि तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान प्रकिया होनी है. वहीं इन सबके चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

Exit mobile version