2024 से पहले विधानसभा की मायावती की कितनी तैयारी
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं । हर पार्टी अपने अपने तरीखे से जनता को लुभाने का प्रायस भी कर रही हैं राज्यो में नेताओ की लिस्ट भी जारी कर दी गई लेकिन इन सब के बीच जो चर्चा का विषय बनी हुई है वो है बसपा पार्टी। आखिर इस बार पार्टी फुल फार्म में आने के साथ साथ क्या- क्या नई रणनीति अपना रही हैं जो जनता के बीच अपनी पार्टी को मजबूती से खड़ा कर पाए
मैदान में क्या भारी पड़ने वाली है बहन जी की चाल
चुनाव से पहले घोषणा पत्रो का एलान यह तो हर पार्टी करती हैं बड़े स्तर पर पार्टीयो का जनता को देने वाली चीजो का ऐलान करना लेकिन बसपा पार्टी ने आज तक कभी भी घोषणा पत्रो का ऐलान नहीं किया उसका सिंधात कि वह हमेशा चुनाव जीतने के बाद ही जनता के लिए बताएगी क्या करेगी मगर इस बार अपनी रणनीति को बदलते हुए बसपा पार्टी ने घोषणा पत्र भी निकाला और वादे भी किए हैं कि अगर तेलगाना विधानसभा चुनाव में उनको जिताया जाता हैं तो महज वाशिंगमशीन ही नहीं जनता को और खास कर महिलाओ के लिए नौकरीयां भी निकालेगी महिलाओ को अपने पैरो पर खड़ा करेगी इतना ही नहीं शिक्षा को भी आगे बड़ाएगी
क्या होने वाला है बाकी दलों का पत्ता साफ
अब इस घोषणा पत्र को निकालने से यह बात तो साफ हो गई आने वाले वक्त में पार्टी को अगर राजनीति के मैदान में उतरना हैं तो हर पार्टी की तरह कुछ न कुछ बदलाव की जरुरत हैं और यही वजह तो नहीं की बसपा पार्टी इतने बदलाव कर रही हैं क्योकिं लगातार रैलियों के बीच जनता के मन संशय बना रहता हैं और कही न कही उम्मीद भी रहती की पार्टी के नेता धरातल पर उतर कर उनसे वाद संवाद करे और इसी के तर्ज पर बसपा पार्टी पूरे फुल फार्म मे भी लौटी है और साथ ही साथ एक बड़ा चेहर पार्टी का उत्तर कर सामने आ रहा हैं और वो नाम हैं अकाश आंनद जिन्हे पार्टी की और से इस बार बड़ा चेहरा बनया गया हैं अब पार्टी की यह तैयारी दोबार मैंदान में उतरने की है तो अब देखने वाला विषय होगा की जनता इस बार किस तरह बसपा पार्टी का समर्थन करेगी और अगर बड़े स्तर पर बसपा पार्टी का जनता समर्थन करती हैं तो क्या बाकी दलो का पत्ता साफ होगा बेरहाल तबतक के लिए आप बने रेह न्यूज1 इंडिया और हमारी खबर अच्छी लगी हो तो चैनल को सब्सक्राईब करे साथ ही चैनल को खबर को शेयर करना बिल्कुल न भूले