इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस क्रिकेट की सभी बारीकियों और उसे खेलने की प्रैक्टिस भी कई बार करते हुए देखी गई। मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए जान्हवी कपूर काफी दिनों से तैयारी कर रही थी। खैर अब फिल्म रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की इस फिल्म का परफॉर्मेंस चलिए जानते हैं। इस फिल्म को क्रिकेट के माहौल के बीच रिलीज किया गया है। हाल ही में आईपीएल 2024 खत्म हुआ है और टी20 विश्वकप 2024 की शुरूआत हुई है। इस दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया है।
पहले दिन मिस्टर एंड मिसेज माही को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ओपनिंग डे पर मिस्टर एंड मिसेज माही 7 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने में कामयाब रही है। इसकी शुरूआत तो बता रही है कि फिल्म आगे चलकर कुछ बड़ा कर सकती है। इस फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, तो वहीं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म बहुत ज्लद अपना बजट हासिल करने में कामयाब रहेगी।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर पर गोलीबारी करने के मामले में 4 शूटर्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार!
क्रिकेट पर बेस्ड जान्हवी कपूर की इस फिल्म को मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में मिस्टर एंड मिसेज माही क्या नया कारनामा अपने नाम करती है।