मैदान से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। आज रिलीज के पहले दिन कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन जानते हैं। मैदान की कहानी असल घटना पर आधारित है, जो एक फुटबॉल कोच के मैदान में संघर्ष को दिखाती है। अक्सर अपनी फिल्मों में एक्टिंग के मामले में न्याय करने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) इस बार भी अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीतते हुए दिखाई दिए हैं।
बात अगर इस फिल्म की कहानी को लेकर करें तो, अजय देवगन (Ajay Devgn) की यह फिल्म मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। सैयद अब्दुल रहीम वहीं हैं जो भारत में फुटबॉल के खेल को काफी ऊंचाई पर ले गए थे। इस फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंदरनाथ शर्मा ने किया है तो वहीं बोनी कपूर, ज़ी स्टूडियोज, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावल ने मिलकर प्रोडयूस किया है।
ये भी पढ़ें :- टीवी की मुस्लिम एक्ट्रेस Sanjeeda Sheikh ने इस हिंदू देवी के नाम पर रखा बेटी का नाम!
अजय देवगन के अलावा फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रूद्रनील घोष भी हैं। आज रिलीज के पहले दिन मैदान का परफॉर्मेंस अच्छा जाता दिखा। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में अजय देवगन की ये फिल्म क्या खास कमाल कर पाती है।