HSSC CET Group C Answer Key 2024 : एचएसएससी CIT ग्रुप सी आंसर – की जारी, जानें आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख

HSSC CET Group C Answer Key 2024

HSSC CET Group C Answer Key 2024

HSSC CET Group C Answer Key 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) की तरफ से ग्रुप 20, 44 और 50 के लिए CIT Mains Exam आंसर – की (HSSC CET Group C Answer Key) जारी हो चुकी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर करें आंसर की डाउनलोड –

* सबसे पहले उम्मीदवार को एचएसएससी (HSSC CET Group C Answer Key) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.

* इसके बाद होमपेज पर एचएसएससी सीईटी आंसर – की वाले विकल्प पर क्लिक करें.

* फिर ग्रुप – सी रिक्तियों ग्रुप नंबर – 20, 44, 50 के लिंक पर क्लिक करें.

* इस पूरे प्रोसेस के बाद आप एचएसएससी सीईटी (HSSC CET Group C Answer Key)  ग्रुप सी आंसर – की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.

* इसको आप प्रिंट निकलवा कर रख लें.

कैसे करें आपत्ति –

एचएसएससी CIT Mains प्रोविजनल आंसर – की ( HSSC CET Group C Answer Key) डाउनलोड करने के बाद जो उम्मीदवार इस उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं वह 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तिायां दर्ज कर सकते हैं. आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा करना होगा, साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा.

ये भी पढ़ें : Computer Important Questions part – 2 : क्या है डेटाबेस और कंप्यूटर सोफ्टवेयर व कंप्यूटर हार्डवेयर? जानें

Exit mobile version