Hyderabad: एक व्यक्ति की ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के चक्कर में हुई मौत, कुछ ही दिन बाद थी शादी

DEATH DURING SURGERY IN HYDERABAD

हैदराबाद: आज के इस आधुनिकता के दौर में लोग इतने आधुनिक हो गये हैं कि अब अपने चेहरे की मुस्कान को भी अपने हिसाब से बनवाना चाहते हैं और ऐसा ही इच्छा एक हैदाराबाद के रहने वाले व्यक्ति की जो अपनी शादी से पहले मुस्कान बढ़ाने के लिए स्माइलिंग डिजाइन (Smile Designing) सर्जरी करवाना चाहता था.

सर्जरी के दौरान हुई मौत

हैदराबाद के एक व्यक्ति ने अपनी शादी से पहले अपने चेहरे की मुस्कान बढ़ाने के लिए स्माइलिंग डिजाइन (Smile Designing) की सर्जरी करवा रहा था. सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के समय एक 28 साल के एक व्यक्ति जिसका नाम लक्ष्मी नारायण विंजाम था.

यह भी पढ़े:Uttar Pradesh: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नए पार्टी का नाम और झंडा किया जारी, जल्द ही कर सकते हैं घोषणा

उसकी मौत हो गई. लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत का असली कारण एनेस्थीसिया का ओवरडोज हो जाना है.

मृतक के पिता ने लगाया आरोप

लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज से हुई थी. लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता रामुलू विंजाम ने बताया कि सर्जरी के समय उनका बेटा बेहोश हो गया, जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें कॉल किया और क्लीनिक में आने के लिए कहा था. आगे रामुलू विंजाम ने कहा कि हम उसे नजदीक के एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने उ न्हें सर्जरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी और उसे स्वास्थ्य संबंधी  कोई समस्या भी नहीं थी. उन्होंने बेटे के मौत का  ज़िम्मेदार डॉक्टरों को ठहराया हैं.

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका, बदायू से पांच बार रहे सांसद ने दिया अपने पद से इस्तीफा

उनके परिवार ने क्लीनिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसमें डॉक्टरों के तरफ से हुई लापरवाही को बताया गया है. पुलिस ने कहा कि हम अस्पताल के रिकॉर्ड और कैमरे की फोटोज को चेक कर रहे हैं.
Exit mobile version