Rajasthan: ‘मैने ईडी से कहा, FEMA से मेरा कोई वास्ता नहीं’- वैभव गहलोत

वैभव गहलोत photo

जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में राजनीतिक हलचल काफी तेज है. इसी बीच 26 अक्टूबर को सूबे के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा था. अब दिल्ली में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के बाद वैभव गहलोत ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि मैने ईडी अधिकारियों से कहा कि मेरा FEMA से कोई वास्ता नहीं है.

ईडी के सामने पेश होने के बाद वैभव गहलोत ने ये कहा

राजस्थान कांग्रेस के नेता और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने ईडी के सामने पेश होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रवर्तन निदेशायल की ओर से मेरे पास FEMA के तहत समन भेजा गया था. इसके बाद मैने उनसे कहा कि हमारा FEMA से कोई वास्ता नहीं है. मेरे परिवार में से किसी ने भी फेमा के तहत कुछ भी लेन-देन नहीं किया.

पार्टी के अध्यक्ष गोटासरा के घर हुई थी छापेमारी

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर 26 अक्टूबर के दिन प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी ने छापेमारी की थी. इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. कांग्रेस नेता इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी की कार्रवाई बता रहे थे. वहीं इसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी गहलोत का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

तमाम विपक्षी पार्टियों का बीजेपी पर हमला

गौरतलब है कि वहीं कांग्रेस और विपक्ष की तमाम पार्टियां बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोप लगाती रहती है कि. वो राजनीतिक फायदे के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीबीआई का उपयोग कर रही है. वहीं जब तक नेता बीजेपी में नहीं जाते तब तक भ्रष्ट होते हैं. लेकिन जैसे ही बीजेपी ज्वॉइन करते है. उसकी वाशिंग मशीन में सारे पाप साफ हो जाते हैं. सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने के लिए छापे करवाएं जा रहे हैं.

Exit mobile version