Icc cricket world cup 2011 : 13 साल पहले 28 सालों का सुखा खत्म, जानिए वर्ल्ड कप जीत को याद कर किसने क्या कहा ?

Icc cricket world cup 2011: 28 years of drought ended 13 years ago, know who said what on the anniversary of the World Cup victory?

नई दिल्ली। आज ही के दिन 13 साल पहले भारत क्रिकेट में बादशाहत हासिल की थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट विश्व कप (Icc cricket world cup 2011) का खिताब अपने नाम किया था। लाखों क्रिकेटर और क्रिकेटप्रेमियों के वर्ल्ड कप जीतते भारत को देखना एक लंबे अर्से बाद पूरी हुई थी। इतिहास बताता है कि भारत ने 28 सालों वो जीत हासिल की थी। जिसके बाद एक बार फिर खिताबों का वो सुनापन जारी है। भारत ने 2013 के बाद अभी तक कोई भी इस तरह का बड़ा खिताब नहीं जीता।

जीत को याद करते हुए इन्होंने यह कहा

भारत के Icc cricket world cup 2011 जीत को याद करते हुए महान क्रिकेटर सचिन समेत बीसीसीआई के सचिव ने मौके को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा की। सचिन ने लिखा…तेरह साल पहले, मेरे बचपन का सपना हकीकत में बदल गया। उन यादें, टीम और एक अरब से अधिक लोगों के अविश्वसनीय समर्थन के लिए हमेशा आभारी हूं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने Icc cricket world cup 2011 टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन के लिए भारत सराहना की।

दिन को याद करते हुए बीसीसीआई ने पोस्ट किया कि बहुत ही खास दिन, इस दिन 2011 में, टीमइंडिया ने दूसरी बार वनडे विश्व कप जीता।

Icc cricket world cup 2011 खिताबी मुकाबले 

खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महेला जयवर्धने (113) के नाबाद शतक, कप्तान कुमार संगकारा (48), तिलकरत्ने दिलशान (48) और थिसारा परेरा (22*) की पारियों की बदौलत 274/6 रन बनाए। भारत के तरफ से जहीर खान (2/60) और युवराज सिंह (2/49) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। जबाव में सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के जल्दी आउट होने के बाद भारत को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा। लेकिन फिर गौतम गंभीर (97), विराट कोहली (35), एमएस धोनी (91*) और युवराज सिंह (21*) की पारियों ने भारत के 28 सालों के सुखे को खत्म कर दिया।

Exit mobile version