महंगे Skin Care Products इस्तेमाल करके थक गए, तो अब घर पर ही बनाएं ये Face Toner

If you are tired of using expensive skin care products, then make this face toner at home...

Homemade Face Toner : चमकती और खूबसूरत त्वचा हर कोई चाहता है। इसके लिए महिलाएं मार्केट में मौजूद तरह तरह के महंगे Skin Care प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इसकी वजह से रिएक्शन भी हो जाता है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे टोनर के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकते हैं।

टोनर बनाने का प्रोसेस?

टोनर बनाने के लिए (How to Make Face Toner?) आप सबसे पहले एक कटोरी ले, फिर उसमें ताजा एलोवेरा जेल और इसका दोगुना गुलाब जल डालें। इनको अच्छे से मिक्स करें और एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।

दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी फायदे देखने को मिलते हैं। एक ओर एलोवेरा जहां एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, तो वहीं दूसरी तरफ गुलाब जल चेहरे के पोर्स के लिए काफी बढ़िया होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन डीप क्लीन हो जाती है और कूलिंग इफेक्ट देखने को मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल? (How to Use Face Toner)

टोनर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इसे कॉटन पैड या रूई से नहीं बल्कि स्प्रे बॉटल की मदद से लगाएं। इसके बाद स्किन को थपकी दें और इसके बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे त्वचा की नमी लॉक हो जाती है और स्किन हाइड्रेट रहती है।

Exit mobile version