IGIA : राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कारणों से उड़ानों पर बैन, जानिए कब तक रहेगा

IGIA : राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कारणों से उड़ानों पर बैन, जानिए कब तक रहेगा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की व्यवस्था की जा रही है। इसको लकेर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नया नोटिस जारी किया है। जारी सूचना के आधार पर राजधानी में 26 जनवरी तक प्रत्येक दिन विमानों की आवाजही पर रोक लगाई गई है। हर दिन सुबह 11.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से ना तो कोई विमान उड़ान भरेगी और ना ही लैंड करेगा। यह प्रतिबंध 29 जनवरी तक  लागू रहेगी।

देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

गौरतलब है कि 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे।  जिसको लेकर विमानपत्तन  प्राधिकरण द्वारा यह फैसला लिया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। यह प्रतिदिन करीब 1300 फ्लाइटस को ऑपरेट करता है।

जारी सूचना में ये निर्देश भी शामिल हैं

ये भी पढ़ें : Ram Mandir: प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देखिए राम लला की संपूर्ण तस्वीर

राजधानी  में उड़ने वाले ओबेजकट्स पर बैन

गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा बलों की रिहर्सल भी चालू हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर किए है। दिल्ली मैट्रो में चेकिंग कड़ी कर दी गई। 15 फरवरी तक पैराग्लाइडर और अन्य उड़ने वालों ऑब्जेक्ट्स पर बैन लगा दिया गया। बैन किए ऑब्जेक्ट्स में हैंग ग्लाइडर, माइक्रोलाइट प्लेन, मानव रहित ड्रोन, हॉट एयर बैलून आदि है।

Exit mobile version