नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स अब 3 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे. इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के लिए पीएचडी में और जनवरी 2024 सत्र के लिए बीएड तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर को शुरू की थी.
आवेदन की आखिरी तारीख बदली
इग्नू से बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए हो रही आवेदन के अंतिम तारीख में बदलाव किया गया है. यदि आप इसके लिए निर्धारित आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब यह तारीख 31 दिसंबर से बढ़ा कर 3 जनवरी कर दिया गया है.
ऐसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन
आमतौर पर डायरेक्ट एडमिशन वाले विभिन्न कोर्सेस संचालित वाले IGNOU द्वारा बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाता है. मगर इन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करना होगा. उसके बाद उसके फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. तीनों कोर्सेस के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क 1000 निर्धारित है. छात्रों को ये शुल्क आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यम से भरना होता है
IGNOU में कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए अभियर्थी को तीनों ही कोर्सेस के लिए निर्धारित योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए.बीएड के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 50/55 फीसदी (विषय के अनुसार अलग-अलग) अंकों का साथ स्नातक के साथ उसके पास शिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए. तो वहीं, पीएचडी के लिए सम्बन्धित विषय में पीजी कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.