Shahjahanpur: शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक चेतराम (BJP MLA Chetram) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही सरकार में बन रही सड़क की क्वालिटी पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर कमीशनखोरी का भी आरोप लगाया। दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायत पर बीजेपी विधायक सड़क की क्वालिटी चेक करने पहुंचे थे। सड़क की खराब क्वालिटी देखकर चेतराम जेई और ठेकेदार पर जमकर भड़के।
इस दौरान उन्होंने जेई और ठेकेदार को सड़क की खराब क्वालिटी को लेकर जेल भेजने तक की धमकी दे डाली। फिलहाल, बीजेपी विधायक चेतराम की धमकी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग (Shahjahanpur News) में हड़कंप मच गया है। बता दें कि वह कुछ शिकायतें मिलने के बाद अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए थे।
क्या है मामला?
दरअसल, पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवायां को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी यह सड़क 32 करोड़ रुपए के बजट से बना रही है। आज सोमवार 27 मई को बीजेपी विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए।
सड़क की क्वालिटी चेक करने के दौरान चेतराम ने पेंसिल से ही सड़क को उखाड़ दिया। जबकि ये सड़क बिल्कुल नई बनाई गई है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता में खामियां देखकर बीजेपी विधायक भड़क उठे। सड़क में मौरंग की जगह मिट्टी डालने और तमाम खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई।
‘योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी’
विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के मामले में योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी। सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का भी आरोप है कि जेई और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। फिलहाल बीजेपी विधायक ने मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : Lucknow Viral Video: इंटरनेशनल शूटर की बीच सड़क दबंगई, पिस्टल लहराकर शख्स को खूब पीटा, गिरफ्तार