Covid-19 JN.1 NEWS; धीरे धीरे फिर पैर फैला रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में कुल 797 नए मामले

In the last 24 hours, a total of 797 people have been infected with Corona in the country, which also includes the new variant of Corona in the country. धीरे धीरे फिर पैर फैला रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में कुल 797 नए मामले

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 797 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, इनमें देश में कोरोना का नया वैरिएंट मामले  भी शामिल है. देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई. इसको लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है.

कोरोना के नए वैरिएंट का भी खतरा बढ़ा

विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है. अभी तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई है. वैरिएंट  जेएन.1 के मरीजों का यह आंकड़ा 21 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर के बीच का है.

सात महीने बाद सबसे ज्यादा मामले

पिछले सात महीने में सबसे सबसे ज्यादा कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे. जिसके बाद से बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद अचानक से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए. ऐसा इसके वैरिएंट के कारण हुआ. पीछले 24 घंटे के आँकड़े अब चिंताजनक है. क्योंकि यह निरंतर रूप से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 5 मरीज की मौत भी हुई है. जिनमें दो केरल और एक-एक मरीज महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से है.

केरल में सबसे ज्यादा मामले

पिछले दिनों जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल है. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 277 एक्टिव मरीज मिले हैं. वहीं कर्नाटक में 89, एवं  महाराष्ट्र में 104 और आंध्र प्रदेश में कुल 22 एक्टिव मरीज मिले हैं.

Exit mobile version