उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पति ने लोहे के बट्टे से पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जूगैल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत खेवन्धा टोला महलपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी का बेरहमी से

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जूगैल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत खेवन्धा टोला महलपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया है। बीते गुरुवार की सुबह पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी गणेश पटेल ने पत्नी सरिता देवी (35) की लोहे के बट्टे से मार-मार कर हत्या कर दी।

इस हत्या को अंजाम देने के बाद गणेश पटेल ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में सीओ हर्ष पाण्डेय ने बताया की ग्राम पंचायत खेवन्धा‌ टोला महलपुर निवासी गणेश का पत्नी से आज सुबह पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि गणेश ने पत्नी सरिता देवी पर लोहे के बट्टे से हमला बोल दिया। उसके सिर पर लगातर मारने लगा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पति गणेश ने थाने पर आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें :- बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

सूचना मिलने के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version