IND vs AFG : दूसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद भारत ने बनाया ये अनोखा रिकार्ड

IND vs AFG: India made this unique record after losing to Afghanistan in the second T20 match.

नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान(IND vs AFG) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई अफगानिस्तान ने 172 रन बनाए, जिसे भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

भारत के तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली, जबकि मिडिल ऑर्डर बैटर  शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान के तरफ से अबेस अधिक गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। भारतीय टीम इस जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब (IND vs AFG) सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

लगातार 15 सीरीज न हारने का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में जीत के साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 15 सीरीज में न हारने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय टीम सितंबर 2019 से घरेलू मैदान पर कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली, जिनमें से 2 ड्रॉ रही, जबकि 13 में टीम को जीत मिली। भारत द्वारा खेले गए दोनों ड्रा सीरीज अफ्रीका के खिलाफ थे।

ये भी पढ़ें;  भारत के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

रैंकिंग में भी नंबर वन

Exit mobile version