IND vs ENG 2024 : पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका

IND vs ENG 2024: Team India announced for the first 2 tests, know who got the chance

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले (IND vs ENG 2024 )5 टेस्ट मैचों  की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई। हालांकि टीम का ऐलान पहले दो मुकाबलों के लिए किया गया है। टीम में विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया गया है।

25 जनवरी से 11 मार्च तक टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से हैदरबाद में शुरू हो रही। जिसके बाद  2 फरवरी को दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी को तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।

घर में आखिरी सीरीज 3-1 से जीता था भारत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2024) के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 में इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। भारत में दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी। उस सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें :   मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के जीत के बाद बने कई रिकार्ड, रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा कारनामा

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान।

Exit mobile version