IND vs NZ 3rd Test Day 2 Live : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहा है। आज (2 नवंबर) इस मुकाबले का दूसरा दिन है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाएं हैं। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं, जहां शुभमन 70 रन और जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। वर्तमान में लंच चल रहा है।
भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है, लेकिन अब वह इस अंतिम मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहती है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालीफिकेशन के दृष्टिकोण से भी यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में हुआ, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। गौरतलब है कि कीवी टीम इस मैदान पर अपना चौथा टेस्ट खेल रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने जो तीन टेस्ट खेले थे, उनमें उसे एक में जीत और दो में हार मिली थी।
NZ की पहली पारी में जडेजा ने लिए कितने विकेट ?
पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही कीवी टीम को पहला झटका लगा, जब डेवोन कॉन्वे तेज गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। कॉन्वे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए केवल 4 रन बनाए। उनके आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1 था। इसके बाद टॉम लैथम और विल यंग के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसे वॉशिंगटन सुंदर ने लैथम (28 रन) को आउट करके तोड़ा। सुंदर ने इसके बाद रचिन रवींद्र को भी आउट किया, जिनका स्कोर 5 रन था और वे सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए।
यह भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा पर चाहते हैं श्रीकृष्ण की कृपा? तो भूलकर भी न करें ये गलतियां
इसके बाद, डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए पहले विल यंग को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यंग ने चार चौके और दो सिक्स की मदद से 138 गेंदों में 71 रन बनाए। इसके बाद, जडेजा ने 45वें ओवर में टॉम ब्लंडेल को भी बोल्ड कर दिया, जो बिना कोई रन बनाए आउट हुए। ब्लंडेल के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 159/5 था। जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स (17 रन) को भी सस्ते में आउट किया।