नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम आज श्रीलंका (IND VS SL) के मैदान पर सीरीज को बचाने के मकसद से उतरेगी। पिछले वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया था, जबकि पहला वनडे दोनों टीमों के बीच टाई रहा था। अब तीसरा यानी आखिरी वनडे मैच आज 7 अगस्त को खेला जाना है।
कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम (IND VS SL) में ये मुकाबला खेला जाएगा। ये काफी अहम मुकाबला माना जा रहा है। अगर भारतीय टीम को श्रीलंका में 27 साल बाद सीरीज खोने से बचना है तो श्रीलंकन स्पिनरों को ध्यान से खेलना होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नज़रें रहेंगी। टीम के यही वो दो सबसे तजुर्बेकार खिलाड़ी हैं, जो इस मुकाबले को जिताने में एक अहम किरदार निभा सकते हैं।
रोहित और विराट को श्रीलंकाई (IND VS SL) स्पिनरों पर जमकर अटैक करना होगा। इस मैच को जीतकर भले ही सीरीज पर टीम इंडिया कब्जा न कर पाए लेकिन जीत के साथ सीरीज को बराबर करने का पूरा मौका रहेगा। बता दें, कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद ये उनकी पहली वनडे सीरीज है।
भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तब अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत को शिकस्त दी थी। इस सीरीज में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं। रोहित शर्मा को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के आगे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है।
ये भी पढ़ें :- फाइनल में प्रवेश के बाद अब 8 अगस्त को पाकिस्तान के अरशद नदीम से भिडेंगे Neeraj Chopra
इस मैच के बाद टीम इंडिया अपना अगला वनडे मैच फरवरी साल 2025 में खेलेगी। मौजूदा सीरीज का आखिरी वनडे मैच भारतीय टीम का इस साल का आखिरी वनडे मुकाबला होगा। फरवरी 2025 में इंग्लैंड खिलाफ टीम इंडिया को घरेलू सीरीज खेलनी है। भारतीय टाइम के मुताबिक, आज दोपहर 2:30 बजे मैच शुरू होगा।