नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के समाप्ती के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना दिए हैं.
ये भी पढे; मिमिक्री विवाद को लेकर विपक्ष पर अनुराग ठाकुर का तंज, अपमानित करने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ी
इनके बल्ले से निकला सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन विराट कोहली और फिर कप्तान केएल राहुल के बल्ले से निकला. कोहली ने 64 ने गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि राहुल नाबाद 38 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 31 रन निकले हैं.
सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में मुकाबला
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है. ये मुकाबला मेजबान टीम के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
टॉस हारकर भारत की पहले बल्लेबाजी
पहले मैच में मेजबान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वहीं मेहमान भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में जल्दी लगा.
साउथ अफ्रीका में पहला सीरीज जीतना चाहेगी टीम
गौरतलब हैै कि अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे कप्तान रोहित शर्मा के पास इस समय बेहतरीन मौका है कि वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतकर अपने नाम एक नया कीर्तिमान जोड़े. अगर भारत मेजबान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाता है.
यह भी देखें- Ayodhya News : अयोध्या में PM Modi के रोड शो का रुट तय, कमिश्नर ने जारी किया रुट | UP News |