India GDP : Fitch की रिपोर्ट में तेजी से बढ़ रहे अर्थव्यवस्था के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि दर में संतुलन रहेगी

India GDP: Fitch report states that India's economic growth rate will remain balanced amid rapidly growing economy.

नई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर में संतुलन बनी रहेगी। फिच ने अनुमान लगाया है कि भारत अगले कुछ सालों तक दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यस्था बना रहेगा। फिच ने 2024 में भारतीय अर्थ व्यवस्था को 6.9% की दर से रहने का अनुमान जताया।

तेजी से बढ़ रहे अर्थव्यवस्था में भारत

रेटिंग एजेंसी फिच ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले कुछ वर्षों में भी सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना रहेगा। Fitch ने कहा की इस वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.9% रहेगी जो उसके द्वारा अनुमान किए गए 6% से काफी ज्यादा है। इसके साथ साथ फिच ने भारत की दीर्घावधि वित्‍तीय- मुद्रा-इश्‍युवर डिफाल्‍ट रेटिंग बीबीबी पर भी स्थिर रखी है।

ये भी पढ़ें;  ईरान का पाकिस्तान में जैश अल-अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया कहा अंजाम बुरा भी हो सकता है…

चालू वित्तीय वर्ष अर्थव्यवस्था मजबूत

Fitch  में मार्च 2024 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद में 6.9 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। पिछले वर्ष मई में फिच ने भारत की वृद्धि दर छह प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर साढ़े छह प्रतिशत रहने का अनुमान है। फिच के अनुसार निवेश के आर्थिक वृद्धि के लिए मुख्य निर्धारक बना रहने की संभावना है।

Exit mobile version