IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने खड़ा किया 235 रनों का पहाड़, सलामी 3 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

ind vs aus photo

नई दिल्ली। 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत ही शानदार पारी खेली. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. खास बात ये रही कि शुरुआत के तीन बल्लेबाजों अर्धशतक जड़ा.

भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं इसके बाद ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए, वही बची कसर रिंकू सिंह ने पूरी की, उन्होंने 9 गेंदों पर 31 रन बनाए. इन सब की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया.

दूसरे टी-20 में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि टी-20 सीरीज की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. उन्होंने पहले मैच मे कप्तानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी. पहले मैच में टीम इंडिया रनचेज करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है. खास बात ये है कि टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

Exit mobile version