नई दिल्ली। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक जड़ा, हालांकि वो इस पारी को और ज्यादा लंबा नहीं कर पाए. शुरुआती दो विकेट के बाद क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं.
वर्ल्ड का आखिरी लीग मैच
भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच है. भारत और नीदरलैंड के बीच ये मैच चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत दी है. दरअसल टीम इंडिया की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा.
100 रन पर भारत को पहला झटका
पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. भारत ने अपना पहला विकेट 100 रन के टीम स्कोर पर खोया. दरअसल शुभमन गिल 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर बड़ा शॉ खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 61 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें :- एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते दिखे Ranbir Kapoor
पॉल वान को पहली सफलता
भारत ने अपना पहला विकेट 100 रन के टीम स्कोर पर खोया. दरअसल शुभमन गिल 32 गेंदों पर 51 रन बनाकर बड़ा शॉ खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं. नीदरलैंड की तरफ से टीम को पहला विकेट पॉल वान मिकेरेन ने दिलाई. अब इसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है.